Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज खेलने से मना, भारतीय फैन्स के लिए आई चौंकाने वाली खबर

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज खेलने से मना, भारतीय फैन्स के लिए आई चौंकाने वाली खबर

By संतोष सिंह 
Updated Date

DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - SEPTEMBER 04: Virat Kohli of India leaves the field after being dismissed during the DP World Asia Cup match between India and Pakistan on September 04, 2022 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

नई दिल्ली। क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही मे खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर खिलाड़ी रहे, लेकिन अब स्टार भारतीय बल्लेबाज़ को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उन्होंने ऐलान किया कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज़ नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक (Break to White-ball Cricket) लेंगे और सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लिए मौजूद रहेंगे।

पढ़ें :- Virat Kohli : अचानक साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौटे विराट कोहली, टेस्ट सीरीज से गायकवाड़ हुए बाहर!

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli)  ने बीसीसीआई (BCCI) को इस बात से आगाह कर दिया है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे। इस तरह वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में चयन के उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम (Indian Team)  का अगला मिशन साउथ अफ्रीका का दौरा होगा, जहां टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी।

एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया,कि कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) और चयनकर्ताओं को बता दिया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए और वो तब वापस आएंगे जब उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना होगा। फिलहाल उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को बता दिया है कि वो रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब ये है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) और सेलेक्शन कमेटी (Selection Committee) से कहा है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कब उपबल्ध होंगे। इसकी जानकारी भी वो खुद ही देंगे। ऐसे में फैन्स ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शायद कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट (White-ball Cricket) से दूरी बनाने लगे हैं। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Team) की कमान संभालने वालो रोहित शर्मा की ओर से अभी ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर माना जा रहा है कि वो भी अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) नहीं खेलेंगे। कोहली और रोहित दोनों ही टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

राहुल या बुमराह को मिल सकती है कप्तानी

पढ़ें :- IND vs SA Big Update: वनडे सीरीज में द्रविड़ या लक्ष्मण नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच, श्रेयस अय्यर खेलेंगे सिर्फ एक मैच

कोहली इस समय लंदन में छुट्टी मना रहे हैं। रोहित शर्मा भी लंदन में हैं। रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (Indian Team World Cup 2023) में लगातार 10 मैच जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था। यदि रोहित भी अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर हो जाते हैं, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के दावेदार हैं। भारतीय टीम (Indian Team)  को साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है, जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में होगा। दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैच 17, 19 और 21 दिसंबर को होंगे और फिर 26 दिसंबर से टीम इंडिया (Indian Team) दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।

Advertisement