Virat Kohli Form: पिछले एक दशक में विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट जगत में कीर्तिमान स्थापित किया है, उससे भारतीय फैंस को हमेशा उनके बल्ले से बड़ी पारियों की उम्मीद रहती है। लेकिन यह टी20 वर्ल्ड कप, कोहली के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है। जिसके बाद उनके फॉर्म लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आलोचनाओं का जवाब दिया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) का स्कोर क्रमशः – 1, 4, 0, 24, 37, 0 और 9 (इंग्लैंड के खिलाफ) रहा है। वे पिछली 7 पारियों में से 5 में सिंगल डिजिट से आगे नहीं बढ़ सके। इंग्लैंड के खिलाफ सेमी-फाइनल में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को फाइनल में मौका दिया जाएगा? इस पर रोहित ने कहा, ‘निश्चित, वे (विराट कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोई भी खिलाड़ी इससे (आउट ऑफ फॉर्म) गुजर सकता है। हमें उनकी क्लास पता है और बड़े मैचों में उनकी अहमियत को समझते हैं। जब आप 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती।’ उन्होंने कहा, ‘वे (विराट कोहली) लय में दिख रहे हैं। इंटेंट भी है। उन्होंने शायद फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाकर रखा है।’
बता दें कि इंग्लैंड को दूसरे सेमी-फाइनल में हराकर भारत करीब 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। टीम की फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी। यह मैच 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से शुरू होगा।