नई दिल्ली। टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनपर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल, कोहली इस वर्ष फॉर्म में नहीं हैं, बीते पांच वर्षों में उनके बल्ले से सिर्फ दो टेस्ट शतक निकले हैं। हालांकि, इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका शानदार रिकॉर्ड मध्यक्रम में रहा है।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
सुनील गावस्कर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में सफल रिकॉर्ड रनों के भूखे विराट का आत्मविश्वास वापस लाने का काम करेगा। विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के चार दौरे किए हैं। चारों में ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में विराट को रन बनाना भी पसंद है। अन्य किसी देश के मुकाबले विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन विराट ने ऑस्ट्रेलिया में ही बनाए हैं। उन्होंने इस देश के खिलाफ कुल आठ शतक लगाए हैं, जिसमें छह ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए हैं।
गावस्कर का कहना है कि विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रन नहीं बनाए हैं, इसलिए वह रनों के लिए भूखे हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया धरती पर शानदार रिकॉर्ड उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा, जो उनके फॉर्म में लौटने में सहायक रहेगा।