Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे नहीं हैं विराट कोहली, जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे नहीं हैं विराट कोहली, जानें पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने विराट की बैटिंग फॉर्म और कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कुछ अहम बातें कही हैं। विराट कोहली को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

विराट भले ही नवंबर 2019 के बाद से सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वह लगातार रन बना ही रहे हैं। उनकी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी (International century)का इंतजार सभी फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे विराट का हाल नहीं है।

विराट कोहली हावी होकर खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं देखना चाहूंगा कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में विराट कोहली कैसे खेलते हैं। विराट कोहली पर अब कप्तानी का दबाव नहीं होगा और ऐसे में वह बेहतर तरीके से बल्लेबाजी कर पाएंगे।’

Advertisement