Virat Kohli : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। लेकिन पहले दो टेस्ट में ब्रेक लेने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अगले तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
बीसीसीआई ने शनिवार को टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों का एलान करते हुए विराट कोहली के न खेलने की वजह भी बतायी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।’ बोर्ड ने आगे कहा, ‘रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है।’
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।