Virat Kohli Hundred in VHT: विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में भारतीय क्रिकेट दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा देखने को मिल रहा है। दोनों को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे और दोनों ने उन्हें बिलकुल निराश नहीं किया। एकतरफ जहां रोहित ने 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली तो दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी अपने लिस्ट ए करियर का 58वां शतक जड़ दिया है।
पढ़ें :- ICC ODI Ranking: रोहित-कोहली के बीच छिड़ी नंबर-1 की लड़ाई, अब सिर्फ 9 रेटिंग का रह गया अंतर
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा। इस दौरान कोहली ने 16000 हजार लिस्ट ए रन भी पूरे किए।विराट कोहली 12 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे, बुधवार को बेंगलुरु में आंध्र के खिलाफ एलीट फेज मैच में दिल्ली के लिए खेले। दिल्ली को 299 रन का टारगेट मिला था, और ओपनर अर्पित राणा के पारी की तीसरी गेंद पर आउट होने के बाद कोहली पहले ही ओवर में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए।
कोहली ने 39 गेंदों में शानदार फिफ्टी बनाई, और प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 113 रन की अहम पार्टनरशिप की, जो 44 गेंदों में 74 रन बनाकर के.एस. राजू की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने नीतीश राणा के साथ मिलकर दिल्ली को चेज़ में आगे रखा, और 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 14 चौके निकले।