Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट को नहीं मिलना चाहिए उसके व्यवहार के कारण अगले मैच में खेलने का मौका

विराट को नहीं मिलना चाहिए उसके व्यवहार के कारण अगले मैच में खेलने का मौका

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली: चेन्नई के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 317 रनों से जीत लिया। भारत ने इस तरीकें से पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया है। भारत को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंपायर से भिड़ गये। विराट को अगले मैच से बाहर कर देने का मांग कई पूर्व खिलाड़ियों ने की है।

पढ़ें :- T20 WC टीम में जगह न मिलने पर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का छलका दर्द, कह दी ये बड़ी बात

ये मांग उनके मैदान पर किये गये गलत व्यवहार के कारण की जा रही है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि कायदे से तो उन्हें अहमदाबाद में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना ही नहीं चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की अंपायर नितिन मेनन से बहस हो गई थी।

जो रूट को ऑनफील्ड अंपयार मेनन ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद विराट ने डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी अंपायर्स कॉल का फैसला सुनाया, जिसके बाद विराट का गुस्सा मेनन पर निकला था। दरअसल रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप पर लग रही थी।

 

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या ने खत्म की रोहित शर्मा की ये बड़ी टेंशन; अब सुकून से भरेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान
Advertisement