Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप देश में ही घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।
पढ़ें :- अरावली को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने सरकार को घेरा, कहा- मोदी सरकार की परिभाषा विशेषज्ञों के खिलाफ
वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप (International Trip) कई बार काफी महंगा होता है। इसमें फ्लाइट के खर्च के साथ आप जिस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं वहां का वीजा भी लेना होता है। वीजा लेने के लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। वहीं आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय लोग वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Entry For Indians) कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
थाईलैंड – 30 दिन तक कर सकते हैं बीना वीजा के ट्रैवल
भूटान – 14 दिनों तक
पढ़ें :- VIDEO: ऋतिक रोशन ने बेटों संग जमकर किया डांस, तलाक के बाद भी सुजैन खान ने जमकर की तारिफ
नेपाल – वीजा की आवश्यकता नहीं
मॉरीशस – 90 दिनों का वीजा फ्री
मलेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री
केन्या – 90 दिन का वीजा फ्री
ईरान – (4 फरवरी, 2024 से, वीजा की आवश्यकता नहीं है)
पढ़ें :- मोहम्मद यूनुस के कट्टरपंथी सोच पर तारिक रहमान का करारा वार, बोले—‘नया बांग्लादेश बनाना होगा, जिसमें सभी धर्म के लोग…’
अंगोला – 30 दिनों का वीजा फ्री
बारबाडोस – 90 दिनों का वीजा फ्री
डोमिनिका – 180 दिनों का वीजा फ्री
अल साल्वाडोर – 180 दिनों का वीजा फ्री
फिजी – 120 दिनों का वीजा फ्री
गाम्बिया – 90 दिनों का वीजा फ्री
पढ़ें :- Merry Christmas 2025 : बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ यूं मनाया क्रिसमस, तमन्ना ने सजाया ट्री,कृति शेट्टी ने क्रिसमस के मौके पर दिए शानदार पोज
ग्रेनाडा – 90 दिनों का वीजा फ्री
हैती – 90 दिनों का वीजा फ्री
जमैका – वीजा मुक्त प्रवेश
कजाकिस्तान – 14 दिनों का वीजा फ्री
किरिबाती – 90 दिनों का वीजा फ्री
मकाओ – 30 दिनों का वीजा फ्री
माइक्रोनेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री
पढ़ें :- 2029 में वह और उनके पिता बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर दोनों संसद में साथ बैठेंगे : करण भूषण
फिलिस्तीनी टेरिटरीज – वीजा फ्री एंट्री
सेंट किट्स और नेविस – 90 दिनों का वीजा फ्री
सेनेगल – 90 दिनों का वीजा फ्री
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस – 90 दिनों का वीजा फ्री
त्रिनिदाद और टोबैगो – 90 दिनों का वीजा फ्री
वानुअतु – 30 दिनों का वीजा फ्री