Visa Free Entry Countries For Indians: अक्सर लोग देश या विदेश में किसी अच्छी जगह पर घूमने की प्लानिंग बनाते रहते हैं। देश दुनिया के लोकप्रिय स्थानों पर घूमने पर हमें विभिन्न संस्कृतियों के लोगों से परिचय करने का मौका मिलता है। साथ ही घूमने फिरने में पैसों का काफी ज्यादा खर्चा होता है। अगर आप देश में ही घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।
पढ़ें :- BMC Elections Result : वोटों की गिनती के बीच शिवसेना UBT ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, संजय राऊत बोले- EC हमारी बात सुनने को तैयार नहीं
वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप (International Trip) कई बार काफी महंगा होता है। इसमें फ्लाइट के खर्च के साथ आप जिस देश में घूमने के लिए जा रहे हैं वहां का वीजा भी लेना होता है। वीजा लेने के लिए आपको अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। वहीं आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भारतीय लोग वीजा फ्री एंट्री (Visa Free Entry For Indians) कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
थाईलैंड – 30 दिन तक कर सकते हैं बीना वीजा के ट्रैवल
भूटान – 14 दिनों तक
पढ़ें :- MP में असमिया छात्र पर हमले का मामला : नस्लीय एंगल की होगी जांच, आरोपी 5 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
नेपाल – वीजा की आवश्यकता नहीं
मॉरीशस – 90 दिनों का वीजा फ्री
मलेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री
केन्या – 90 दिन का वीजा फ्री
ईरान – (4 फरवरी, 2024 से, वीजा की आवश्यकता नहीं है)
पढ़ें :- ईरान पर हमले से पीछे हटा अमेरिका, ये मुस्लिम देश बनें जंग रोकने की वजह
अंगोला – 30 दिनों का वीजा फ्री
बारबाडोस – 90 दिनों का वीजा फ्री
डोमिनिका – 180 दिनों का वीजा फ्री
अल साल्वाडोर – 180 दिनों का वीजा फ्री
फिजी – 120 दिनों का वीजा फ्री
गाम्बिया – 90 दिनों का वीजा फ्री
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
ग्रेनाडा – 90 दिनों का वीजा फ्री
हैती – 90 दिनों का वीजा फ्री
जमैका – वीजा मुक्त प्रवेश
कजाकिस्तान – 14 दिनों का वीजा फ्री
किरिबाती – 90 दिनों का वीजा फ्री
मकाओ – 30 दिनों का वीजा फ्री
माइक्रोनेशिया – 30 दिनों का वीजा फ्री
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
फिलिस्तीनी टेरिटरीज – वीजा फ्री एंट्री
सेंट किट्स और नेविस – 90 दिनों का वीजा फ्री
सेनेगल – 90 दिनों का वीजा फ्री
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस – 90 दिनों का वीजा फ्री
त्रिनिदाद और टोबैगो – 90 दिनों का वीजा फ्री
वानुअतु – 30 दिनों का वीजा फ्री