Vivo Smartphone under 10000: स्मार्टफोन के मार्केट में धूम मचाने और दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए Vivo Y02 कंपनी ने लॉन्च को कंपनी ने लांच कर दिया है। हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
डिस्प्ले: इस वीवो फोन में 6.5 इंच की हेलो full view display दी गई है जो एचडी प्लस (720 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, आई प्रोटेक्शन मोड और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।
कैमरा : फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 megapixel rear camera सेंसर तो वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर: Speed and Multitasking के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक octa-core chipset का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस डिवाइस में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अन्य फीचर्स: जीपीएस के सटीक नतीजों के लिए इलेक्ट्रिक कंपास, ईजीशेयर, फेसबुक और आईमैनेजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
बैटरी क्षमता: वीवो वाई 02 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है।
Price
इस वीवो मोबाइल फोन की कीमत 8 हजार 999 रुपये तय की गई है।