मुंबई। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो जल्द Y-सीरीज (Smartphone Brand Vivo Soon Y-Series)के तहत एक और सस्ता फोन Vivo Y02 28 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। इस फोन को Vivo Y01 के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही Vivo Y02 की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इस फोन को लीक्स के अनुसार इस फोन को 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर (8 megapixel primary camera sensor) और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
Vivo Y02 की संभावित कीमत
वीवो के इस फोन को अपने पिछले मॉडल Vivo Y01 की तरह ही 10 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। बता दें कि Vivo Y01 के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को पिछली साल 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।
Vivo Y02 के संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स के अनुसार Vivo Y02 में 6.51 इंच का एचडी प्लस Halo FullView IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड (Micro SD card)की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 के साथ पेश किया जा सकता है।
पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म
Vivo Y02 का संभावित कैमरा और बैटरी लाइफ
Vivo Y02 के साथ सिंगल 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Single 8 megapixel primary camera) मिल सकता है, जो एलईडी फ्लैश लाइट सपोर्ट (LED Flash Light Support) के साथ आएगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। Vivo Y02 के साथ 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port) की सुविधा मिल सकती है।