Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Volkswagen ने ताइगुन को नए अवतार में किया लॉन्च, जानिए नए लिमिटेड एडिशन की खासियत

Volkswagen ने ताइगुन को नए अवतार में किया लॉन्च, जानिए नए लिमिटेड एडिशन की खासियत

By Abhimanyu 
Updated Date

Volkswagen Taigun Sound Edition Launched: फॉक्सवैगन ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ताइगुन का नया लिमिटेड एडिशन यानी ताइगुन ‘साउंड एडिशन’ (Taigun Sound Edition) लॉन्च किया है, जोकि ये नया एडिशन टॉपलाइन वेरिएंट पर आधारित है। ये खास साउंड एडिशन कुल दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैन्युअल ट्रांसमिशन शामिल है। कंपनी ने 1.0 लीटर टीएसआई एमटी की कीमत 16.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 1.0 लीटर टीएसआई एटी की कीमत 17.90 लाख रुपये तय की है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

फॉक्सवैगन की ताइगुन साउंड एडिशन में एक सबवूफर और एक एम्पलीफायर के साथ 7-स्पीकर साउंड सिस्टम मिल रहा है। कंपनी ने एसयूवी को मानक के रूप में पावर्ड फ्रंट सीटों के साथ भी पेश किया है। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो बाहर की ओर सीमित संस्करण ताइगुन को सी-पिलर्स पर ‘साउंड एडिशन’ बैज और ग्राफिक्स मिलते हैं। एसयूवी को चार ऑप्शन- राइजिंग ब्लू, वाइल्ड चेरी रेड, कार्बन स्टील ग्रे और लावा रेड कलर के साथ पेश किया गया है। इसमें सफेद रंग की छत और ओआरवीएम थोड़ा कंट्रास्ट जोड़ते हैं।

साउंड एडिशन के इंजन की बात करें तो यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। एसयूवी के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने वर्तुस साउंड एडिशन के लॉन्च का भी ऐलान किया है। जिसमें ताइगुन जैसे ही फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement