नई दिल्ली। अश्विन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। भारत ने यह टेस्ट दो दिन के अंदर 10 विकेट से जीता। 34 साल के अश्विन ने श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
भारत के पूर्व क्रिकेटर और वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण ने आर अश्विन की उनकी कुछ खूबियों के लिए तारीफ की हैं। और लक्ष्मण ने उन्हें भारत का स्पेशल क्रिकेटर बताया है। उन्होंने कहा, ‘वह पता करता है कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं। वह उसे आउट करने का प्लान बनाता है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहा है।’
अपनी बात को साबित करने के लिए लक्ष्मण ने भारत के हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन के खिलाफ स्टीव स्मिथ के परेशान होने का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा कि उसने (अश्विन ने) स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज को भी कैसे परेशान किया और यह चीज अश्विन या किसी अन्य चैंपियन खिलाड़ी को खास बनाती है।’
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। अब तक खेले गये तीन मैचों में से भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की है। भारत को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में हरा दिया था जिसके बाद भारतीय टीम ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए अगले दोनो मैचों में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2—1 से अजेय बढ़त बना ली।