Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ram Mandir में 90 साल की उम्र में वैजयंती माला ने लिया राग सेवा में हिस्सा, वायरल हुआ वीडियो

Ram Mandir में 90 साल की उम्र में वैजयंती माला ने लिया राग सेवा में हिस्सा, वायरल हुआ वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला (Vaijayanti Mala) ने 90 साल की उम्र में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 90 वर्ष की आयु में उन्होंने ना केवल राम मंदिर के राग सेवा में हिस्सा (Participation in the Raag Seva of Ram Temple) लिया, बल्कि वहां भरतनाट्यम करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर जैसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस का वीडियो साझा हुआ, उनका टैलेंट देखकर लोग हैरान हो गये। राम मंदिर में वैजयंती माला (Vaijayanti Mala) पूरी एनर्जी के साथ विशेष प्रस्तुति देती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे का नूर बता रहा है कि डांस ही उनकी पहली मोहब्बत है।

इस आयु में उनका इस प्रकार डांस करना लोगों को हैरत में डाल गया। लोकप्रिय गायिका मालिनी अवस्थी (Singer Malini Awasthi) ने वीडियो साझा कर लिखा है कि ‘हमारे यहां कला भक्ति का सर्वोच्च पद माना गया है। आज भी जो लोकप्रियता एवं ग्लैमर नए कलाकारों के लिए सपना है, उस के सर्वोच्च शिखर को साठ वर्ष पीछे छोड़ #वैजयंतीमाला जी चेन्नई में कला साधना में जीवन यापन कर रही हैं।’


रामलला की रागसेवा में अयोध्या पधारीं वैजयंती माला जी को 90 साल की उम्र में नृत्य करते देख यही लगा, यही है भारतीय कला का आध्यात्मिक आंनद, मोक्ष की साधना, इस साधना की जय हो, इस आंनद की जय हो। बता दें कि इस वर्ष हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री वैजयंती माला को पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

 

Advertisement