Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, भारतीय सिनेमा में दिया अहम योगदान

वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, भारतीय सिनेमा में दिया अहम योगदान

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड की  दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को इस साल के दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा ( Indian Cinema) में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)  ने प्यासा, कागज के फूल, चौहदवीं का चांद, साहेब बीबी और गुलाम, गाइड समेत कई फिल्मों में किया है। उनका फिल्मी करियर 6 दशक का रहा है। उन्होंने बेहद खूबसूरती से अपने हर किरदार को पर्दे पर उतारा है।

खास बात है कि आज देव आनंद (Dev Anand Birth Anniversary) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। देवा आनंद और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)  की जोड़ी पर्दे पर हिट मानी जाती थी। दोनों की गाइड तो भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्म मानी जाती है। साल 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भी कई अवॉर्ड जीते थे। वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)  अब 85 साल की हो गई हैं। इस उम्र में भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।

वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने 1995 में ‘रोजुलु मारायी’ और ‘जयसिम्हा’ के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने 1956 में ‘सीआईडी’ फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में देवानंद ने भी लीड रोल निभाया था।

वहीदा रहमान को पहले मिल चुके हैं पद्मश्री और पद्म भूषण

वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को साल 1971 में आई फिल्म क के लिए ‘रेशमा और शेरा’ में बेहतरीन अदाकारी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award) से पहले, वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
Advertisement