5G Services : 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से देश को 5G सेवाओं का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इसका इंतज़ार खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 1 अक्टूबर को 5G सेवाओं का लॉन्च कर सकते हैं। अक्टूबर में ही कई शहरों में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। देश में 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कॉन्ग्रेस (Indian Mobile Congress) की शुरुआत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी हरी झंडी दे दी है। इसी दिन 5G सेवाएं शुरू हो सकती है।
पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
इसके अलावा सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध भी कराई जाएंगी। इसके लॉन्चिंग प्रोग्राम में टेलीकॉम इंडस्ट्रीज (Telecom Industries) के सारे दिग्गज मौजूद रहने की उम्मीद की जा रही है।
इस प्रोग्राम में मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani), सुनील मित्तल (Sunil Mittal)और कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज उपस्थित रहेंगे। इस दौरान टेलीकॉम कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के सामने 5G सेवाओं का डेमो देंगी। इसी दौरान कंपनियां 5G लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं।
टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के बारे में बात करें तो R-Jio ने मेट्रो शहरों में दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने इस संबंध में रिलायंस की एजीएम में घोषणा की थी।
वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी 5G सेवाएं लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। एयरटेल 5G सेवाओं के लॉन्च के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि भारती एयरटेल द्वारा वाराणसी, दिल्ली, बंगलुरु में अक्टूबर से भारती एयरटेल की सर्विस संभव है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
टेलीकॉम सेक्टर की एक और कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) की बात करें तो ये भी 5G सेवाओं की तैयारी कर रहा है। इसके चुनिंदा लोकेशन पर 5G लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है।