नई दिल्ली: सर्दियों मे अक्सर कई स्किन प्रॉबलम होनी लगती है। कई लेकिन सर्दियों मे सबसे आम समस्या है स्किन ड्राय होने की सर्दियों में हम जितना होममेड प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे ये हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होगा।
पढ़ें :- Health Tips: पेट के लिए ही नहीं बल्कि दिल के लिए बेहद फायदेमंद है पपीता, ऐसे करें सेवन
आपको बता दें, आज हम आपको शहद के बने कुछ पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप सर्दियों या किसी भी मौसम में ट्राय करके अपनी स्किन को सौफ्ट और ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
शहद और चीनी और नीम्बू
इस फेस पैक से चेहरे पर निखार के साथ ही टैनिंग दूर होने में भी सहायता मिलती है इसके लिए चीनी में शहद को मिला ले और फिर इसमें नीम्बू का रास मिला ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हलके हांथो से मस्सगे करे इससे ब्लैकहेड्स के साथ ही डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे और चेहरे पर निखार आ जाएगा।
बेसन और शहद
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
बेसन और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चमच शहद में बराबर मात्रा में शहद मिलाना है और इसका एक पेस्ट बना कर चहरे पर लगाने से uneven स्किन टोन की समस्या भी दूर होती है और चेहरे पर निखार आ जाता है।
दालचीनी और शहद
इस फेस पैक बनाने के लिए दालचीनी को मिक्सर ग्राइंडर में दाल कर पीस ले और इसके १ चमच्च पेस्ट में बराबर मात्रा में शहद मिलकर लगाने से कील मुहसो में भी फायदा मिलता है और स्किन साफ़ और बेदाग़ हो जाती है।