नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 23 जून एक गोल्डन डेट के रूप में शामिल है, क्योंकि भारतीय टीम ने आज ही के दिन आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। एमएस धौनी ने देश को वनडे क्रिकेट का चैंपियन 23 जून 2013 को बनाया था।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
अब 8 साल के बाद भारतीय टीम को टेस्ट का चैंपियन बनाने का मौका विराट कोहली के पास है। विराट के पास मौका भी है दस्तूर भी। आज तारीख भी 23 जून है। सरजमीं भी इंग्लैंड की। 2013 में भी फाइनल मैच बारिश के कारण बाधित हुआ था और 2021 में भी आइसीसी का ये फाइनल मैच बारिश में बाधित हुआ है। ऐसे में भारत से टेस्ट चैंपियन का खिताब ज्यादा दूर नहीं है।