Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Washing Machine Alert : वॉशिंग मशीन में भूलकर भी न डालें ये कपड़ें या चीजें, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

Washing Machine Alert : वॉशिंग मशीन में भूलकर भी न डालें ये कपड़ें या चीजें, झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

By Abhimanyu 
Updated Date

Washing Machine Alert : मशीनें हमारे काम को बेहद आसान बना देती है, फिर चाहे वह वॉशिंग मशीन (Washing Machine) हो या फिर कोई अन्य यंत्र। लेकिन इन मशीन से काम लेने के साथ-साथ हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कैसे हम इन्हें सुरक्षित रखें, ताकि लंबे समय तक हम उनका लाभ उठा सकें। वहीं, कई बार गलती से या फिर लापरवाही के चलते हम अपनी मशीनों से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हम वॉशिंग मशीन कपड़े धोने के समय करते हैं, जब हम कोई ऐसा कपड़ा या चीज मशीन में डाल देते हैं, जिससे हमें नुकसान झेलना पड़ता है। आइये जानते हैं कि वॉशिंग मशीन में किन चीजों को नहीं डालना चाहिए…

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

वॉशिंग मशीन में ये चीजें न डालें- 

1- कई बार ऐसा होता है कि हम अपने काम को आसान बनाने और कपड़े एक बार में धोने के लिए मशीन में उसकी क्षमता से ज्यादा कपड़े डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करने से मशीन को नुकसान पहुंचेगा और कपड़े भी बेहतर तरीके से नहीं धुलेंगे। इसलिए कपड़े एक साथ कभी न डालें

2- मेमोरी फोम पीलो (Memory Foam Pillow) या कोई ऐसी चीज जिसमें फोम हो, उसे मशीन में न डालें, क्योंकि वॉशिंग मशीन के घूमने से फोम पीलो आसानी से फट सकता है। ऐसे करने से अंत में आप एक भारी और गीली गंदगी में फंस जाएंगे, इसलिए ऐसा न करें।

3- ऐसा कोई भी कपड़ा या बेड शीट जो कुकिंग ऑयल, गैसोलीन, अल्कोहल या मोटर ऑयल जैसे फ्लैमेबल कंटेंट (Flammable Material) से भीगा हो या इनके दाग हों उन्हें वॉशिंग मशीन में नहीं डालना चाहिए।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

4- कई बार लोग रेनकोट (Raincoat) को वॉशिंग मशीन डाल देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि रेनकोट वाटरप्रूफ होते हैं और वॉशिंग मशीन के पानी को सोखते नहीं हैं। रेनकोट गुब्बारे की तरह पानी को फंसा लेते हैं, जिससे धोने पर वे फट जाते हैं और बड़ी गंदगी पैदा करते हैं।

5- सिक्के या किसी मेटल आइटम (Metal Item) अगर गलती से भी वॉशिंग मशीन में चली जाये तो ये मशीन को डैमेज कर सकते हैं, इसलिए कपड़े मशीन में डालने से पहले जरूर पॉकेट चेक कर लें।

6- टाई और ब्रा (Tie and Bra) को भी वॉशिंग मशीन में धोने से बचना चाहिए क्योंकि टाई आमतौर पर रेशम या ऊन से बने होते हैं, और उनकी सिलाई नाजुक होती है। मशीन में धोने पर टाई खराब हो सकती है। वहीं, फैंसी या पैडेड ब्रा को भी धोने से ब्रा का आकार खराब हो सकता है और अंडरवायर को नुकसान हो सकता है। थ ही मेटल क्लच दूसरे आइटम पर फंस भी सकते हैं।

Advertisement