सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की को एक व्यक्ति पीटता हुआ नजर आ रहा है। कभी वो उसे थप्पड़ मारता है लड़की लड़खड़ा जाती है। वो आदमी इतने से भी नहीं रुकता फिर वह लड़की के बालों को पकड़ता है और फिर एक के बाद एक थप्पड़ मारता रहता है।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
व्यक्ति द्वारा लड़की की बर्बरता पूर्वक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो व्यक्ति लड़की को पीट रहा है वह स्पा का मालिक और जिस लड़की को पीट रहा है वह स्पा में काम करने वाली लड़की बताया जा रहा है।
#ViralVideos –#अहमदाबाद के सिधुभवन में #स्पा में काम करने वाली लड़की को स्पा के मालिक ने बेरहमी से पिटा pic.twitter.com/TsbgAM7IHp
— princy sahu (@princysahujst7) September 28, 2023
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
यह वीडियो सिंधु भवन रोड का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो व्यक्ति लड़की को पीट रहा है उसका नाम मोहसिन बताया जा रहा है। वह गैलेक्सी स्पा का मालिक है। वहीं यह वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है।
मोहसिन ने पहले लड़की को घसीटा और फिर पीटना शुरु कर दिया। मोहसिन लगातार लड़की को पीटता नजर आ रहा है। वहीं वायरल वीडियो में नजर आ रहा है इस बीच एक व्यक्ति लड़की को बचाने के लिए आता है और मोहसिन को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन मोहसिन इतने से भी नहीं रुकता फिर लड़की के पीछे दौड़ कर जाता है और फिर उसे पीटना शुरु कर देता है।
पीड़िता ने मोहसिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मोहसिन की बिजनेस पार्टनर है। 25 सिंतबर को स्पा में युवती का किसी महिला से झगड़ा हो गया। मोहसिन वहां आया और उस महिला के साथ मिलकर युवती से बहस करने लगा। इसी बीच मोहसिन ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरु कर दिया।