Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन स्टंट (Stunt) से जुड़े खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें लोग अपनी जान पर खेलकर अंजाम देते हैं.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
खासकर युवा वर्ग के कई लोग दूसरों को प्रभावित करने के लिए खतरनाक स्टंट (Stunt) करते हैं, कई बार स्टंट में जरा सी लापरवाही का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है तो कई बार वो अपने स्टंट से हर किसी को हैरान कर देते हैं.
इतना भी तहलका नहीं मचाना है…#TrendingNow #trendingvideo #ViralVideo pic.twitter.com/9VEzGVPaMN
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 30, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बाइक (Bike) पर एक खतरनाक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात में सड़क पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक चलाता है और बाइक के पिछले पहिए को खड़ा करके स्टंट करता है. इस दौरान वो आगे रॉकेट वाले पटाखे लगता है, जिससे चलते समय बाइक के आगे से रॉकेट निकलता है. इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं.