Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से तबाही मची हुई है। इस आपदा से अब तक 173 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। वहीं, अभी भी भूस्खलन प्रभावित इलाके में राहत और बचाव का कार्य जारी है। इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचे हैं। राहुल गांधी वहां पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जहां भारी भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश जारी है। इस आपदा में सुरक्षित निकाले गए लोगों को अस्थायी रूप से शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुनर्वास कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा, जैसा कि हमने पहले की स्थितियों में भी किया है। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे लोगों से मिलने और शिविरों के अंदर शूटिंग करने से बचें। आप उनसे शिविरों के बाहर बात कर सकते हैं, व्यक्तियों की गोपनीयता की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।
बेली ब्रिज का किया जा रहा निर्माण
केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान जारी है। क्षेत्र में फंसे लोगों को शीघ्र निकालने की सुविधा के लिए बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।