नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे आरोप के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पहलवानों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अब सियासत भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर भाजपा पर हमले बोले जा रहे हैं।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
हालांकि, पहलवानों ने राजनीतिक दलों के लोगों को मंच पर आने से मना कर दिया है। दरअसल, लेफ्ट नेता वृंदा करात (Vrinda Karat) आज जंतर-मंतर पर पहुंची लेकिन पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने उनके आगे हाथ जोड़कर कहा कि आप मंच पर न आएं। हम अपनी लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, इसलिए आप नेतागिरी न करें।
इससे पहले ओलंपियन और भाजपा नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) यहां पहुंची और पहलवानों से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पहलवानों के साथ है। बबीता ने कहा, मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी चीज नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। वहीं बजरंग पूनिया ने आज यहां कहा कि, हम सरकार का सम्मान करते हैं। जब हमारी मांग पूरी हो जाएगी तब धरना खत्म हो जाएगा।