Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हम चाहते हैं कि सदन निष्पक्ष रहें..पिछले सत्र में हमारे नेता की बात को क्यों हटाया गया आज तक नहीं पता चला: गौरव गोगई

हम चाहते हैं कि सदन निष्पक्ष रहें..पिछले सत्र में हमारे नेता की बात को क्यों हटाया गया आज तक नहीं पता चला: गौरव गोगई

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। बजट सत्र 2024 पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं सरकार और पीएम मोदी से कुछ उम्मीद नहीं करता क्योंकि पीएम मोदी के पास अभी भी अंबानी और अडानी के लिए समय है लेकिन गरीब और माध्यम वर्ग के लिए उनके पास समय नहीं है।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बजट सत्र की शुरूआत से पहले केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि सदन निष्पक्ष रहें। अफसोस की बात है कि पिछले सत्र में हमारे नेता राहुल गांधी की बात को हटाया गया..क्यों हटाया गया है यह आज तक नहीं पता चला। उन्होंने आगे कहा कि, इसके आधार पर बीजेपी जो भ्रम फैलाने की जो कोशिश की उस भ्रम का उत्तर बद्रीनाथ के लोगों ने उपचुनाव में दे दिया। राहुल जी बहुत सोच समझकर कहते हैं और उनके बतों का वजन सदन के रिकॉर्ड में दिखना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं सरकार और पीएम मोदी से कुछ उम्मीद नहीं करता क्योंकि पीएम मोदी के पास अभी भी अंबानी और अडानी के लिए समय है लेकिन गरीब और माध्यम वर्ग के लिए उनके पास समय नहीं है और न ही उनके लिए दिल में जगह है। महंगाई ऐसे ही बरकरार है। उनके पास देश की समस्याओं के लिए समय नहीं है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
Advertisement