Weather Forecast Today: दिल्ली, मुंबई, राजस्थान से गुजरात तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)के चलते जल्द बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। IMD के मुताबिक, मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट आने एवं गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही देश के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत और तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मार्च की चिलचिलाती गर्मी के बीच आईएमडी (IMD) ने अब मौसम पर राहत की खबर दी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए आईएमडी (IMD) ने आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने देश की मौसमी गतिविधियों को मैप के जरिए दिखाने की कोशिश की है।
Nowcast warnings issued by IMD for thunderstorms and lightning. Yellow means: be updated about thunderstorm warning and orange means be prepared. @ndmaindia @DDNewsHindi pic.twitter.com/MlRr5ndbnf
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 15, 2023
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
बता दें कि दिल्ली से मुंबई तक बढ़ता तापमान अपना सितम दिखा रहा था लेकिन अब बारिश और बूंदाबांदी होने से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह आगामी पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। मौसमी बदलाव से देश के ज्यादातक हिस्सों के अधिकतर तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
IMD ने जारी किया मैप
मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी किए गए मैप में देखा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में 16 मार्च से 20 मार्च तक आसमान में बादल और हल्की बारिश की संभावना
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 16 मार्च से 20 मार्च तक आसमान में बादल और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, आज आंधी-तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।तापमान की बात करें तो आज के न्यूनतम तापमान में कुछ कमी हो सकती है, जो 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंच सकता है। बता दें कि दिल्ली में कल दोपहर यानी 15 मार्च से ही मौसम में नरमी देखी जा रही है। दिल्ली वालों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली हुई है। रात और सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास होने के साथ मौसम सुहावना है।
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश मौसम विभाग (Weather Department)के मुताबिक, 16 से 19 मार्च तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के आंतरिक भाग में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और आंधी या ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा 16 से 20 मार्च के दौरान पूर्वी भारत में और 17 से 19 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिमी भारत में भी व्यापक रूप से बारिश के आसार हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात जारी रहेगा। हालांकि, इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा।