Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Update : यूपी में अगले 24 घंटों में जमकर होगी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : यूपी में अगले 24 घंटों में जमकर होगी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Update :  मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने मध्य और पूर्वी भारत में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई  है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है। इसका असर अगले तीन दिनों में खास तौर पर मध्य और पूर्वी भारत में दिखना शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) ने बताया कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी निम्न दबाव क्षेत्र का प्रभाव रहेगा।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists)  का कहना है कि मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर 19 अगस्त से सामान्य से उत्तर में स्थानांतरित होने की संभावना बन रही है। आने वाले दो से तीन दिनों तक यह ऐसा ही रहेगा। इसके कारण दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

दिल्ली में कल से होगी झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली में उमस के बीच 20 अगस्त शाम से एक बार फिर से मौसम (Weather Updates) करवट लेगा। बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी। 21 व 22 अगस्त के दौरान बारिश बढ़ सकती है।  इस कारण से अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चार जिलों में अगले चौबीस घंटे के भीतर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department)ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Station) के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह (Director and Senior Meteorologist Vikram Singh) ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है।

हिमाचल में तीन दिन तक बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश में 19 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। पूरे प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है।

48 घंटे में मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश लगभग थम सी गई है। तापमान में भी अच्छा-खासा उछाल हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि अगले 48 घंटे बाद फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना बन रही है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि शहडोल, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है।

ओडिशा, बंगाल और झारंखड में भी जमकर बारिश

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में अगले 24 से 48 घंटों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि छत्तीसगढ़, सिक्किम, में भी 19 से 21 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात में भी 22 अगस्त तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। यहां कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।
Advertisement