Weather Update: उत्तर प्रदेश के राजधानी में सुबह से मौसम का मिजाज काफी गर्म है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मौसम में परिवर्तन हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। हालांकि राज्य के पश्चिमी इलाकों में दिन में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। लेकिन पूर्वांचल के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकलेगी।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
उम्मीद लगाई जा रही है कि भारी बारिश हो सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित भारत के क्षेत्रों के लिए हीटवेव चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर किया है पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय विक्षोभ से निचले इलाकों में मामूली बारिश होने की उम्मीद है।
वहीं केदारानाथ और गुलमर्ग में बर्फ बारी देखने को मिल रहा है। वहां का मौसम लोगों को अपनी तरफ लुभा रहा है। पिछले कई दिनों से वहां पर बर्फ बारी जारी है।