Weather update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली। मौसम के करवट लेते ही गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दरअसल, सुबह से ही भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान थे। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त की अंतिम दिन में सामान्य से कम बारिश होगी। दिल्ली में अगस्त के महीने में सिर्फ 91.8 एमएम बारिश हुई। सामान्य तौर पर अगस्त में 233.1 एमएम बारिश होती है। यानी यह अगस्त कम से कम 14 सालों का दूसरा सबसे सूखा अगस्त साबित हो सकता है।