Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Update: राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट ली, दिन में छाये काले बादल, देखें वीडियो

Weather Update: राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट ली, दिन में छाये काले बादल, देखें वीडियो

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Weather Update: उत्तर प्रदेश के राजधानी में सुबह से मौसम का मिजाजा काफी बदला नजर आ रहा है । दिन में ही रात जैसे माहौल बन गया है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि भारी बारिश हो सकती हैं। बादल भी काफी काफी गरज रहा है। वहीं मौसम के मिजाज बदलने के बाद से प्रदेश वासियों ने गर्मी से रहत की सांस ली।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश सहित भारत के क्षेत्रों के लिए हीटवेव चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण लोगों की तबीयत खराब होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर किया है।

पूर्वोत्तर भारत, उत्तर भारत, पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा है। जिसके कारण लू की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जाहिर किया है पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय विक्षोभ से निचले इलाकों में मामूली बारिश होने की उम्मीद है।

आईएमडी के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बौछारें पड़ने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।  पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय विक्षोभ से निचले इलाकों में मामूली बारिश होने की आशंका जाहिर किया गया है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Advertisement