Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Updated: लखनऊ में छाए काले बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

Weather Updated: लखनऊ में छाए काले बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Updated:  गर्मी से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है। राजधानी लखनऊ में सुबह से भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन दोपहर होते ही मौसम बदल गया। लखनऊ में काले बादल छाए हुए हैं और जल्द ही झमाझम बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

दरअसल, बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, बारिश होने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

26 जनवरी तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सिद्धार्थनगर के रास्ते घुसे मानसून के अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ और हिस्सों में पहुंचने के आसार हैं। 26 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, शुक्रवार को आगरा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, इटावा, गोरखपुर, कानपुर, कन्नौज, खीरी, कुशीनगर समेत आसपास के इलाकों में 3 से 25 मिलीमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Advertisement