Weather Update 22 January: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है। जिसके कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिली है और लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। लेकिन, देश के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। जिससे ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs NZ 1st T20I Live Streaming : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20आई सीरीज का होगा आगाज, जानें- कब, कहां देख पाएंगे पहला मैच लाइव
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार यानी 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही 22 जनवरी को राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सा में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में 23 जनवरी के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के आसार है, जबकि 27 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी को सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर कोहरा छाने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा भी छाने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 18 जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।