Web series Taali trailer released: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी वक्त से यह सीरीज सुर्खियों में है। ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर बेस्ड इस सीरीज में सुष्मिता का किरदार गणेश से ‘गौरी’ बनीं एक ट्रांसजेंडर के दर्दनाक सफर को बयां करता है।
पढ़ें :- VIDEO: Award Event में एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl संग स्पॉट हुई Sushmita sen
करीब 2 मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि सुष्मिता ने अपने किरदार को कितने दमदार तरीके से निभाया है।ट्रेलर के एक डायलॉग में ट्रांसजेंडर ‘गौरी’ बनीं सुष्मिता कहती हैं- जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेज होता है, लेकिन ट्रांसजेंडर्स का नहीं, ऐसे देश में लोगों के बीच जीना बेहद डरावनी चीज है।
ट्रेलर से पता चलता है कि ‘ताली’ में ‘गौरी’ की जिंदगी और उसके संघर्ष को दिखाया गया है। बचपन के ‘गणेश’ से जब क्लास टीचर पूछती है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है, तो वह जवाब में कहता है- मुझे तो मां बनना है। टीचर उसे डांटते हुए कहती है कि मर्द कभी मां नहीं बनते। ट्रेलर दिखाता है कि गणेश खुद को लड़के के रूप में नहीं देखता। बड़े होकर वह गहन सर्जरी से गुजरकर ट्रांसजेंडर बनने का फैसला करता है।
‘गौरी’ बनने के बाद जब वह देखता है कि ट्रांसजेंडर्स को कितनी परेशानियों से जूझना पड़ता है, तो वह उनके हक के लिए लड़ने का फैसला करता है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचता है, जहां ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी हक मिलने की अदालती लड़ाई भी इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी।