Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण फेमस एक्टर का हुआ निधन

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण फेमस एक्टर का हुआ निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

CV Dev Passed Away: सौ से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में अभिनय कर चुके मलयालम अभिनेता सी वी देव का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी ने मांगे एक करोड़ रुपये , सामने आई FIR कॉपी

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कलाकार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘सधायम’, ‘ई पुझायुम कदन्नु’, ‘मिझी रैंडिलम’, ‘चंद्रोलसावम’, संध्याशम शामिल हैं।

Advertisement