Famous YouTuber and singer Farmani Naaz: हर हर शंभू का फेमस गाना गाने वाली मशहूर यूट्यूबर और सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। यूपी में मुजफ्फरनगर में शनिवार को देर शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है। शनिवार देर शाम खुर्शीद नाम के एक युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात बादमाशों ने हमला कर दिया।
हमले में खुर्शीद गंभीर रुप घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। परिजनों को इसकी घटना की सूचना मिली तो वो गंभीर घायल अवस्था में खुर्शीद को अस्पताल ले गए।
वहां पहुंच कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद गांव वालों ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने एक पक्ष के लोगो पर खुर्शीद की हत्या का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुर्शीद यूट्यूबर और सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था।
आपको बता दें कि फरमानी नाज हर हर शंभू गाने से चर्चा में आयी थी। इसके बाद देवबंद के उलेमाओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था। कहा था इस्लाम में नाच गाना हराम है।