अगर पिछले सप्ताह के ऑटो जगत का हल देखे तो और गाड़ियो की बात करे तो अभी तुरंत में महिंद्रा एक्सयूवी 700 देखने को मिला है और न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो का इंटीरियर आया नजर आई है महिंद्रा एक्सयूवी 700 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे में इसके इंटीरियर की तस्वीर एक बार फिर से कैद हुई है जहां इस बार ड्यूअल स्क्रीन सेटअप नजर आया है। इसके अलावा न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो के केबिन की फोटोज भी लीक हुई है जहां टचस्क्रीन सिस्टम और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील नजर आया है। इसके साथ और भी गाड़ियो की बात करे तो टाटा की माइ्रको एसयूवी एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। कि इसका डिजाइन काफी हद तक कंपनी की दूसरी एसयूवी कारों से इंस्पायर्ड होगा। इसे दिवाली 2021 तक यह लॉन्च किया जा सकता है।
पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स
देखिये पिछले सप्ताह के ऑटो जगत के कुछ मुखय गाड़ियो के बारे में;-
महिंद्रा लॉन्च करेगी थार एसयूवी का एक ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वर्जन ; – महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो भारत में अपनी थार एसयूवी का एक 5-डोर वर्जन भी उतारेगी। कंपनी इसे 2023 तक लॉन्च कर सकती है। अभी बाजार में थार का 3 डोर वर्जन उपलब्ध है जिसमें रियर पर दो फ्रंट फेसिंग सीटों समेत कुल 4 सीटें दी गई है। वहीं इसके 5-डोर वर्जन में बेंच टाइप सीट दी जाएगी जिसमें आराम से तीन लोग बैठ सकेंगे। वहीं इसके 5-डोर वर्जन का व्हीलबेस ज्यादा लंबा होगा जिससे इस कार में अच्छा खासा लेगरूम स्पेस और ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। थार के 3 डोर वर्जन में सबसे बड़ी कमी लेगरूम स्पेस और बूट स्पेस की है,ऐसे में इसका 5-डोर वर्जन लोगों के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होगा।
महिंद्रा अगले 5 साल में उतारेगी 9 नई एसयूवी कारें;- महिंद्रा ने अगले पांच के लिए अपने पैसेंजर व्हीकल प्लांस की घोषणा कर दी है। नई एक्सयूवी700 को अगस्त 2021 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कंपनी न्यू जनरेशन की स्कॉर्पियो को 2022 के शुरुआत में उतार सकती है। 2023 तक महिंद्रा थार का 5-डोर वेरिएंट उतारा जाएगा। इसके साथ 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। नई जनरेशन की बोलेरो और एक्सयूवी300 को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा अपनी डब्ल्यू620 और वी201 कोडनेम वाले दो नए मॉडल्स को भी उतारेगी। कंपनी अपनी दो नई ईवी कारें भी तैयार कर रही हैं जिसमें से एक को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा ने घोषणा की है वह अपनी 9 नई कारों को 2026 तक लॉन्च करेगी। इसमें 5-डोर महिंद्रा थार समेत बॉडी-ऑन-फ्रेम, मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड कई नए मॉडल्स शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी उतारेगी।
2021 स्कोडा ऑक्टाविया जून के दूसरे सप्ताह तक हो सकती है लॉन्च;- स्कोडा ऑक्टाविया को भारत में जून 2021 के दूसरे सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला हुंडई एलांत्रा से होगा। भारत में इसकी प्राइस 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। इस गाड़ी की बुकिंग अब भारत में लॉन्चिंग के बाद शुरू होगी।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
मारुति वैगन आर पर बेस्ड नई अफोर्डेबल हैचबैक उतार सकती है टोयोटा, टाटा टियागो को देगी टक्कर;- टोयोटा अपनी गलांज़ा से ज्यादा अफोर्डेबल हैचबैक को उतारने की योजना बना रही है। यह गाड़ी वैगन आर पर बेस्ड होगी। इसमें वैगन आर वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। टेस्टिंग की तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें नए डिज़ाइन का बंपर, नई ग्रिल डिज़ाइन, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप, एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 15-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। अनुमान है कि इसे इसमें इग्निस से लिया जा सकता है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल वैगन आर से एकदम अलग दिखाई पड़ती है। बता दें कि अर्बन क्रूज़र कार की फ्रंट प्रोफाइल भी विटारा ब्रेज़ा से एकदम अलग थी। ऐसा ही इस नई हैचबैक कार के साथ भी देखने को मिल सकता है।