लखनऊ। आधी रात को प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी घने कोहरे के कारण कुएं में गिर गया। युवक के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया। प्रेमी को कुएं में गिरा देख प्रेमिका ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
सूचना पाकर पहुंचे पुलिस वालों ने युवक को कुएं से निकाला। माती इलाके में एक युवक रविवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच प्रेमी सड़क किनारे बने कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरने की बात पता चलते ही प्रेमिका आनन- फानन में कुएं के पास पहुंची।
प्रेमी को करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरा देख उसके होश उड़ गए। सभी कोशिशों के बाद जब वो प्रेमी को कुएं से निकालने में नाकाम रही तो वही बैठ कर रोने चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के कुछ लोग मौक पर आ गए। गांव के लोगों को जुटता देख पहले तो डर के कारण वह टालमटोल करने लगी। बार- बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई।
इसपर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी कुएं में डाली और जीप से खींचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबकि गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था नहीं तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।