कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके है। तीन चरणों में 91 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ है। सूबे में चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को मतदान होगा। इस चौथे चरण के तहत 44 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद होगा। चौथे चरण में कई मंत्री व स्टार्स भी हैं चुनावी मैदान में है। केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी, अरूप विश्वास, जावेद अहमद खान, राजीव बनर्जी, अब्दुल मन्नान, मो. सलीम, सुजन चक्रवर्ती, वैशाली डालमिया, रूपहले पर्दे के कलाकार यश दासगुप्ता, श्रावंती, पायल आदि शामिल हैं। चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 11581022 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 15940 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इसमें हावड़ा की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना की 11 सीट, हुगली की 10 सीट, अलीपुरदुआर की 5 सीट और कूच बिहार की 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पढ़ें :- कुछ लोग दे रहे हैं धमकियां और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार...करणी सेना के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना
ये विधानसभा सीटें हैं शामिल
कूचबिहार जिले की सीटें (9) – मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार (उत्तर), कूचबिहार (दक्षिण), सीतलकुची, सीताई, दिनहाटा, नाटाबड़ी, तूफानगंज
अलीपुरदुआर की सीटें (5)- कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरदुआर, फालाकाटा, मदारीहाट
दक्षिण 24 परगना की सीटें (11)- सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, कसबा, जादवपुर, सोनारपुर उत्तर, टॉलीगंज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, महेशतल्ला, बजबज, मटियाब्रुज
हावड़ा जिले की सीटें (9) – बाली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिवपुर, हावड़ा दक्षिण, संकराइल, पांचला, उलूबेड़िया पूर्व, डोमजूड़
हुगली जिले की सीटें (10)- उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचूड़ा, बालागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम और चंडीतल्ला।