कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, 11:30 बजे तक करीब 36 प्रतिशत वहां पर वोटिंग हुई है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
वहीं, इससे पहले पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव करते हुए मतदान करने की अपील की। वहीं, पहले चरण की वोटिंग के बीच दोनों प्रमुख पार्टियां टीएमसी और भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गईं हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि काशीपुर में बूथ नंबर 56 पर गडबड़ी का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने इसको लेकर पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि चुनाव हारता देख ममता बनर्जी इस तरह के आरोप लगा रहीं हैं।