Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. West Bengal News : शुभेंदु अधिकारी बोले- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बनाया उत्तर कोरिया

West Bengal News : शुभेंदु अधिकारी बोले- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बनाया उत्तर कोरिया

By संतोष सिंह 
Updated Date

West Bengal News :  कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ममता सरकार (Mamata Government) के खिलाफ एक बड़ा मार्च निकाल रही थी। इस दौरान कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in West Bengal Legislative Assembly) शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। ये नेता नबान्न सचिवालय तक पहुंचने के लिए मार्च कर रहे थे।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

मार्च के लिए कोलकाता जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आसनसोल के रानीगंज रेलवे स्टेशन पर झड़प हो गई है। खबरों के मुताबिक -पुलिस BJP कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगा कर रोक रही थी। इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। BJP नेता अभिजीत दत्ता ने कहा कि हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया है। इसके अलावा BJP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बोलपुर रेलवे स्टेशन के अंदर भी झड़प की खबरें हैं।

शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) , भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और राहुल सिन्हा सहित पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने रोक लिया क्योंकि वे नबान्न सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे।  हिरासत से पहले शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari)  ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल को उत्तर कोरिया (North Korea) बना दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)  के पास अपने लोगों का समर्थन नहीं है । इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही लागू कर रही हैं। पुलिस जो कर रही है, उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, भाजपा आ रही है। इस मार्च में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। अलग अलग राज्यों से भी कार्यकर्ता इसके लिए पहुंच रहे हैं। बीजेपी का ये मार्च ममता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ है। राज्य सरकार ने इस मार्च को अनुमति नहीं दी है। राज्य सरकार की ओर से कोलकाता और हावड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Advertisement