नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण विपक्ष के 14 सांसदों को संस्पेंड कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खगरे ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है? देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।
संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है ?
देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते।
INDIA दलों की माँग है कि श्री अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और…
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 15, 2023
उन्होंने कहा, INDIA दलों की मांग है कि श्री अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और फिर दोनों सदनों में इस पर चर्चा हो। राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर विषय पर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, संसदीय धर्म है।