Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp कंपनी का बड़ा एक्शन, 66 लाख अकाउंट्स को किया बैन, कहीं आपका नंबर तो नहीं…

WhatsApp कंपनी का बड़ा एक्शन, 66 लाख अकाउंट्स को किया बैन, कहीं आपका नंबर तो नहीं…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। WhatsApp कंपनी ने बड़ा एक्शन (Big Action) लिया है। इसके तहत कई भारतीय अकाउंट्स (Indian Accounts) को बैन कर दिया है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 66 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने मंगलवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट (Monthly Compliance Report) में बताया कि 1-30 जून के बीच, 6,611,700 व्हाट्सऐप खातों (WhatsApp Number) पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इनमें से 2,434,200 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

देश में हैं 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

व्हाट्सऐप (WhatsApp) देश में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके 500 मिलियन यानि 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। जून में देश में रिकॉर्ड 7,893 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और रिकॉर्ड कार्रवाई की संख्या 337 थी।

66 लाख अकाउंट्स को जून में किया बैन

‘अकाउंट्स एक्शंड’ उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां व्हाट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की और कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि 1 जून से 30 जून के बीच शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त आदेश 1 थे और अनुपालन किए गए आदेश भी 1 थे।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

केंद्र ने लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (जीएसी) लॉन्च की है, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी चिंताओं पर गौर करेगी।

Advertisement