WhatsApp 21 नए ईमोजी की टेस्टिंग कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए 21 इमोजी की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप ने बीटा यूजर्स के लिए WhatsApp keyboard का नया वर्जन जारी किया है। जिसमें 21 नए ईमोजी जोड़े गए हैं। नए ईमोजी को Unicode 15.0 के साथ देखा जा सकता है।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
WhatsApp beta for Android 2.23.5.13: what's new? WhatsApp is releasing 21 new emojis from Unicode 15.0, for some beta testers!https://t.co/llGfMmkkDv pic.twitter.com/H79qSneh40
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 10, 2023
पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
बता दें कि व्हाट्सएप ने जिन 21 ईमोजी को अब बीटा वर्जन के लिए जारी किया है, वे पहले से ही थर्ड पार्टी कीबोर्ड के जरिए इस्तेमाल हो रहे थे, हालांकि थर्ड पार्टी कीबोर्ड के साथ दिक्कत ये थी कि यूजर्स इन इमोजी को रिसीव तो कर पा रहे थे लेकिन सेंड नहीं कर पा रहे थे।
बहरहाल, WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp पर हर दिन आने वाले स्पैम कॉल से लोग परेशान हैं। अब WhatsApp अपने नए फीचर्स से इसकी छुट्टी करने जा रहा है। आमतौर पर यदि आपका व्हाट्सएप नंबर दुनिया में किसी के पास है तो वह आपको व्हाट्सएप कॉल कर सकता है। अब व्हाट्सएप इसपर लगाम लगाने जा रहा है। WhatsApp का नया फीचर स्पैम और अनचाहे कॉल पर रोक लगाएगा।