Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp निजता नीति की डेडलाइन आज खत्म, कंपनी इस तरह से शुरू करेगी प्रतिबंध

Whatsapp निजता नीति की डेडलाइन आज खत्म, कंपनी इस तरह से शुरू करेगी प्रतिबंध

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप की नई निजात नीति स्वीकार करने का समय आज खत्म हो गई। अब कंपनी अपनी यह नीति स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट सीधा डिलीट नहीं करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाकर दबाव बनायेगी।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

इसमें सबसे पहले यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए आडियो व वीडियो कॉल करने या लेने देने की सुविधा को बंद कर देगी। बता दें कि, फेसबुक इंक के मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप की नई निजता नीति के खिलाफ भारत में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सुनवाई चल रही है।

साथ ही भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग भी नीति की विस्तृत जांच के आदेश दे चुका है। जर्मनी ने भी 2 दिन पहले ही अपने यहां नई नीति को स्थगित करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद फेसबुक इंक अपना रुख बदलने को तैयार नहीं दिख रहा है।

हालांकि भारतीय अदालतों व एजेंसियों के सख्त रुख को देखकर उसने अब यूजर्स का अकाउंट सीधा डिलीट करने के बजाय धीरे-धीरे सेवाएं बंद करते हुए दबाव बनाने का तरीका अपनाया है। भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।

 

पढ़ें :- सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, जयराम रमेश ने दी जानकारी
Advertisement