WhatsApp News: वाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अपडेट जारी करता रहता है, जिसमें एंड्रॉयड और iOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के लिए अपडेट भी शामिल हैं। ऐसे में वाट्सऐप कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन को अपना सपोर्ट देना बंद कर देता है। इसी कड़ी में 35 ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो सपोर्ट खो चुके हैं और इन डिवाइस की चैट्स भी खतरे में आ गई हैं।
पढ़ें :- iPhone SE 4 नहीं...इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप ऐसे ही डिवाइसेज से अपना सपोर्ट खत्म करने जा रहा है, जो एंड्रॉयड 4 या उससे पुराने, iOS 11 या उससे पुराने और Kai OS 2.4 और इससे भी पुराने वर्जन वाले हैं। वाट्सऐप के अनुसार, केवल उन डिवाइस को वॉट्सऐप सपोर्ट मिलने वाला है जो Android 5 और उससे नए iOS 11 उससे नए वर्जन पर चल रहे हैं। हालांकि, चैटिंग प्लेटफॉर्म ने वाट्सऐप सपोर्ट खोने वाले डिवाइसों के नाम का जिक्र नहीं किया है।
सैमसंग, Apple और Huawei के इन डिवाइसों ने खोया वाट्सऐप सपोर्ट
Canaltech के अनुसार, वाट्सऐप सपोर्ट खोने वाले डिवाइसों की लिस्ट में 35 स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनमें एप्पल, सैमसंग, हुवावे, मोटोरोला जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन के नाम हैं-
सैमसंग- सैमसंग गैलेक्सी ऐस प्लस, सैमसंग गैलेक्सी कोर, सैमसंग गैलेक्सी एक्सप्रेस 2, सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड, सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 एन9005 एलटीई, सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो एलटीई+, सैमसंग गैलेक्सी एस 19500, सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी वीई, सैमसंग गैलेक्सी एस4 एक्टिव, सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी I9190, सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी I9192 डुओस, सैमसंग गैलेक्सी S4 मिनी I9195 LTE, सैमसंग गैलेक्सी S4 ज़ूम।
पढ़ें :- iPhone 17 Air होगा अब तक का सबसे स्लिम मॉडल; इन खूबियों से होगा लैस
एप्पल- एप्पल आईफोन 5, एप्पल आईफोन 6, एप्पल आईफोन 6एस प्लस, एप्पल आईफोन 6एस, एप्पल आईफोन एसई।
हुवावे- हुवावे C199, हुवावे GX1s, हुवावे Y625, एसेंड P6 S, एसेंड G525