मुंबई: बॉलीवुड शाहनशाह अमिताभ बच्चन बीते कई दिनो से काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, बिग बी के बंगले प्रतीक्षा की दीवार को तोड़ने का बीएमसी ने नोटिस दिया था जिसके चलते फैंस ने इनके समर्थन में उतरे थे वहीं दूसरी तरफ आज अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके चलते फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहें हैं। मजरा ये है कि लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की हालत खस्ता कर दी है हर दिन पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते आम आदमी परेशान हैं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
वहीं दूसरी तरफ सदी के महानायक समाज से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं लेकिन महगाई के विषय में अब तक इनका एक भी पोस्ट नहीं आया लेकिन आज दोपहर इनके एक ट्वीट ने फैंस का गुस्सा भड़का दिया। दरअसल बिग बी ने ट्वीट कर लिखा- T 3970 – कुछ है नहीं लिखने को !! उसके बाद से मानो ट्रोलर्स के जवाब की बाद आ गई
T 3970 – कुछ है नहीं लिखने को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2021
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
बिग बी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’हां बिलकुल है लिखने को…मगर थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो इस बार कुछ पेट्रोल पर हाहाकार लिख कर दिखाओ भाई साहब।’ दूसरे ने लिखा है,’और अब इन्हें पेट्रोल और डीजल महंगा भी नहीं लगता। बहुत कमाल के अभिनेता हैं। 2014 से पहले भी शानदार एक्टिंग करते थे।’