Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब Anil Kapoor ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़, फैंस बोले- आप तो 45 के भी नहीं हो

जब Anil Kapoor ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़, फैंस बोले- आप तो 45 के भी नहीं हो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पिछले दिनों कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अब वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने भी कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज ली है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है। दरअसल अनिल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अनिल ब्लैक टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं मेडीकल स्टाफ उन्हें कोरोना का टीका लगा रहे हैं। अनिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – सेकंड डोज ले ली है। घर रहे सेफ रहें। वेक्सीनेटेड। वहीं अनिल के पोस्ट पर फैन्स तरह -तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

जहां कुछ यूज़र्स उन्हें सेफ रहने के लिए कह रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि अभी तो वो 45 साल के ही नहीं हुए। उन्हें तो मई से वैक्सीन लेनी चाहिए थे। खुद अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूरने कमेंट में लिखा – ये कैसे? 45 वर्ष से कम आयु के लिए आप केवल मई के पहले शॉट पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि 64 के हो चुके अनिल उम्र के इस पढ़ाव पर भी अच्छे-अच्छे यंग स्टार्स को टक्कर देते हुए नज़र आते हैं।

उनकी उम्र भले ही 64 साल हो गई हो लेकिन आज भी अनिल कपूर 36 बरस के ही नजर आते हैं। लुक्स के मामले में अनिल कपूर आज के समय के अभिनेताओं को भी कड़ी टक्कर देते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी आज तक बरकरार है।

Advertisement