नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को बुधवार को चिट्ठी लिखकर खेद जताया है। कहा कि ईडी की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ा था। इसके बाद से आप पलटवार करते हुए बीजेपी (BJP)और ईडी (ED) दोनों पर हमलावर हो गई है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
संजय सिंह को बदनाम करने के लिए ईडी ने चार्जशीट में डाला नाम
आप के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज (Cabinet Minister Saurabh Bhardwaj) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि ईडी ने माफी मांगी है। ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को बदनाम करने के लिए एक फर्जी घोटाले में उनका नाम चार्जशीट में डाला। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एडिशनल डायरेक्टर जोगिंदर के खिलाफ क्रिमिनल डिफेमेशन का केस किया था। अब ईडी (ED) ने संजय सिंह से माफी मांगी है।
देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि ED ने माफी मांगी है
ED ने AAP MP @SanjayAzadSln को बदनाम करने के लिए एक फ़र्ज़ी घोटाले में उनका नाम Chargesheet में डाला।
पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
संजय सिंह जी ने ED के Director Sanjay Kumar Mishra, Additional Director Joginder के ख़िलाफ़ Criminal Defamation का Case… pic.twitter.com/KTvZxVzBBK
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2023
गलती से परवेश वर्मा और मनोज तिवारी का नाम क्यों नहीं?
उन्होंने ईडी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी कह रही है कि गलती ने चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा। ये कैसी गलती? गलती से बीजेपी के सांसद का नाम क्यों नहीं? परवेश वर्मा और मनोज तिवारी का नाम क्यों नहीं? क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय का हथकंडा है, खुला आदेश है कि आप के किसी भी नेता का नाम लिखो। आज मोदी का षड्यंत्र देश के सामने आ गया है कि वो केजरीवाल को बदनाम करने के लिए आप नेताओं को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
पढ़ें :- घर पर बीवी को ही निहारोगे? बहस में अदार पूनावाला कूदे, बोले- मुझे देखना पसंद करती हैं मेरी पत्नी
कह रहे हैं @SanjayAzadSln का नाम गलती से आ गया
ये कैसी गलती? गलती से BJP के सांसद का नाम क्यों नहीं? Parvesh Verma, Manoj Tiwari का नाम क्यों नहीं?
क्योंकि PM Narendra Modi कार्यालय का हथकंडा है, खुला Direction है कि AAP के किसी भी नेता का नाम लिखो।
— @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/UCUcz8mmHG
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2023