मुंबई: बॉलीवुड बेहतरीन कोरियोग्राफर और एक बेहतरीन डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan)अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी अपनी मूवी से रिलेटेड स्पेशल मोमेंट्स के वीडियो भी शेयर करती रहतीं हैं।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
दरअसल इन दिनो फराह खान ने एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। इस वीडियो में सबसे खास कुछ है तो वो डॉगी का बर्थड़े केक। इस वीडियो को फरहा खान ने अपने इंसटाग्राम वीडियो पर शेयर किया है।
वीडियो की खास बात यह है कि केक किसी ब्रेड या किसी फ्लेवर का नहीं बल्कि अंडे का का है एक उबले अंडे को काटने के बाद उसके एक बाइट में पूरा चट कर गया। इस केक पर एक कैन्डल भी लगी हुई थी। फराह खान ने ये क्यूट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारा बच्चा @smoochythepoochy आज 1 साल का हो गया है।