नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने खड़ा है। इससे पहले जब भारत वैश्विक मंचों पर बोलता था, तो दुनिया ध्यान से नहीं सुनती थी। आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो पूरी दुनिया ध्यान देती है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
कपकोट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष दर्जा दिया था, लेकिन जब कांग्रेस राज्य और केंद्र में सत्ता में आई, तो उसने राज्य को विशेष दर्जा से वंचित कर दिया। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उन्होंने स्थिति बहाल कर दी है।
राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस से सवाल किया जाना चाहिए कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड को दिए गए विशेष दर्जे को क्यों खत्म किया। इसका अपराध क्या था? फिर भी, राज्य के लोगों ने आपका बड़ा दिल दिखाया और समय-समय पर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई।