Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. जब कुत्ते के बिस्तर पर चढ़े Ram Kapoor, डॉग ने कर दी हालत खराब… VIDEO

जब कुत्ते के बिस्तर पर चढ़े Ram Kapoor, डॉग ने कर दी हालत खराब… VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टीवी शो और कई फिल्मों में नजर आ चुके राम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में राम ने अपने डॉग पोपई के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Urmila Kothare एक्सीडेंट मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट

आपको बता दें, इस वीडियो में राम अपने डॉग के बेड पर लेट जाते हैं जिससे वह बेहद गुस्सा हो जाता है और भौंक-भौंक कर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए राम को अपने बेड से हटाने की कोशिश करता है।

राम भी उसके गुस्से का बराबरी से जवाब देते हैं और बेड से नहीं हटते। ये देखकर पोपई बहुत गुस्सा हो जाता है लेकिन अंत में राम हार मान जाते हैं और पोपई को उसका बेड दे देते हैं जिसके बाद वह आराम से उसपर जाकर लेट जाता है।

Advertisement