नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।आपको बता दें, फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। राजनीतिक ड्रामे पर बनी यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
पढ़ें :- Allu Arjun से मुलाकात के बाद CM रेवंत रेड्डी का पहला बयान, कहा - कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं
ऋचा चड्ढा की इस फिल्म के ट्रेलर में एक दलित लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो तमाम संघर्षों के बाद मुख्यमत्री बनती है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के ट्रेलर में मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोगों की एंट्री को लेकर भी सवाल उठाया गया है। ट्रेलर का अंत ऋचा चड्ढा के दमदार डायलॉग से होता है। वो मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहती हैं: “तुम्हारी आवाज उठाने से, तुम्हारी सेवा करने से, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।”